कोहरे की वजह से दिल्ली आने वाली 19 टेन 2 से 5 घंटे तक लेट


 


 


नई दिल्ली। दिल्ली आने वाली 19 ट्रेनें आज भी लेट से चल रही है. रेलवे . के मुताबिक, घने . कोहरे की वजह से ये ट्रेनें लेट से आ रही हैं. ये ट्रेनें 2 से 5 घंटे तक लेट चल रही हैं. नई दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस 2 घंटे, गोवा निजामहीन एक्सप्रेस घंटे, हावड़ा नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस 3 घंटे, भागलपुर आनन्द विहार । एक्सप्रेस 2 घंटे लेट से चल रही हैं. दुर्ग निजामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस 2.5 घंटे, मुम्बई अमृतसर एक्सप्रेस 3.15 घंटे, बरौनी दिल्ली, वैशाली एक्सप्रेस 2.45 घंटे लेट से दिल्ली आ रही हैं. रेलवे के अनसार, कोहरे की वजह से ये ट्रेनें लेट हो रही हैं. रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि अक्सर रात में कोहरे की वजह से ट्रेनों की रफ्तार कम हो जाती है. उत्तर पूर्व और दक्षिण से आने वाली लंबी दूरी की टेन कोहरे की वजह से लेट हो जाती हैं. रेलवे ने बताया कि कानपर के बाद कोहरे की मार ट्रेनों पर ज्यादा दिखाई देती है.